मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र से पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व वन दारोगा लवकुश सिंह को धमकी देने देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार वन दारोगा लवकुश सिंह ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने के साथ अभद्रता व धमकी देने के सम्बन्ध में थाने पर तहरीर दिया था , पुलिस ने धारा 332, 353, 323, 504, 506 में मामला पंजीकृत कर लिया था , आज उप-निरीक्षक रामसूरत यादव व उप-निरीक्षक रामकिशोर ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से अभियुक्त रिंकू सोनकर पुत्र शंकर सोनकर निवासी कलवारी माफी थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया ,