maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाओं की मौके पर हुई मौत बाइक चालक घायल Posted : 19 December 2023

मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाओं की मौके पर हुई मौत बाइक चालक घायल

मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र के इन्द्रानगर के पास ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाओं की मौके पर हुई मौत तो वही मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह से घायल हो गया , जिसका इलाज चल रहा है , मिली जानकारी के अनुसार थाना राजगढ़ क्षेत्र के इन्द्रानगर के पास मोटरसाइकिल सवार 1.रामदुलार पुत्र शिवमूरत उम्र करीब-50 वर्ष, 2.अनीता पत्नी रामवृक्ष उम्र करीब-35 वर्ष व 3.कौशल्या पत्नी शिवमूरत उम्र करीब-70 वर्ष ये सभी लोग थाना चुनार के सक्तेशगढ़ ग्राम रामपुर के रहने वाले थे, तीनो मोटरसाइकिल से जा रहे थे, कि थाना राजगढ़ क्षेत्र के इन्द्रानगर के पास एक अनियंत्रित ट्रक यूपी65जीटी 9629 ने इनकी बाइक में टक्कर मार दिया, दुर्घटना में अनीता व कौशल्या दोनो महिलाओ की मौके पर ही मृत्यु हो गयी , सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक रामदुलार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ भिजवाया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचारोपरान्त के बाद घायल को मण्डलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया, पुलिस द्वारा मृतका अनीता व कौशल्या दोनों के शव व ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel