मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल मझवां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रतिदिन चुनावी दौरा के साथ साथ अपने विधानसभा क्षेत्र मड़िहान में भी दर्जनों गांव में भ्रमण कर जनता के बीच पहुंचने का सिलसिला जारी है , आज विधायक जी मड़िहान क्षेत्र के ग्राम बघैला में रामेश्वर सिंह के निधन की तेरहवीं मे शामिल हो अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की, इसी तरह से राजगढ़ के ग्राम व पोस्ट एकली में मल्लु राम सिंह के माता के निधन की तेरहवीं मे पहुंचकर यहाँ भी शोक श्रद्धांजली अर्पित किया, वहाँ से पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल चुनार विधायक अनुराग सिंह के पुत्र के तिलक सरोज सदन मगरहां में शामिल होने पहुंचे, इसके बाद चुनार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छीतकपुर के रहने वाले श्रवण कुमार सिंह की पुत्री की शादी में सांंगा सीटी मंगरहा चुनार मे शामिल हुए,