मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ रानीकर्णावती जूनियर हाई स्कूल लालडिग्गी मिर्जापुर में पहुंचकर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूल चलो अभियान का विधायक जी ने शुभारंभ किया, सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अभियान की शुरुआत की, इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक मड़िहान ने कहा कि आज माननीय योगी जी की सरकार सरकार मे उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे गुणवत्ता परक शिक्षकों द्वारा बेहतर शिक्षा दिए जा रहे हैं, उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील किया की अधिक से अधिक अपने बच्चों का नामांकन बेसिक स्कूलो मे कराये, इस मौके पर बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित किया, इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का वर्चुअल भाषण को सभी ने सुना, इस अवसर पर जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि के साथ मुख्य विकास अधिकारी एवं बेसिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे ,