मिर्ज़ापुर पुलिस ने आज मोटरसाइकिल से लूट करने वाले गिरोह का खुलासा कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान बरामद कर तीनो आरोपियो को जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार मामला थाना लालगंज क्षेत्र का है , जहा 4 जनवरी को दीपू त्रिपाठी पुत्र प्रभात कुमार त्रिपाठी निवासी कठवार थाना लालगंज पर अपने रिश्तेदार की ओर से लिखित तहरीर दिया कि मोबाइल से बात करते हुए कॉलेज जाते समय रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने झपटता मार मोबाइल छीनकर भाग गये , पुलिस ने भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक सर्विलांस साक्ष्यों के आधार पर आज 3 अभियुक्तों 1.पंकज पटेल पुत्र महेन्द्र पटेल निवासी अमहा नौगवां थाना ड्रमण्डगंज , 2.नैतिक सिंह उर्फ प्रियांश पुत्र प्रमोद सिंह निवासी मेहाजागीर थाना माण्डा जनपद प्रयागराज , 3.रविशंकर कुशवाहा पुत्र हिंचलाल कुशवाहा निवासी सकरो थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीनी गयी मोबाइल , मोबाइल बिक्री के 900 रुपया नकद 4 और मोबाइल , घटना में स्तेमाल बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपियो को जेल भेज दिया ,