Advertisement

मिर्ज़ापुर में होली के पहले पकड़ी गई यूरिया से बनने वाली नकली शराब एक गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर में होली के पहले पकड़ी गई यूरिया से बनने वाली नकली शराब एक गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में होली पर्व से पहले पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो यूरिया से नकली शराब बनाकर लोगो को बेच उनकी सेहत से खिलवाड़ करता था, पुलिस जानकारी के अनुसार मौके से 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब 05 Kg यूरिया एवं शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य उपकरण व सामग्री बरामद को भी बरामद किया, थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम चन्दइपुर में छापा मार अभियुक्त कुन्दन पुत्र मिठ्ठू निवासी चन्दईपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर 05 किग्रा यूरिया एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण व सामग्री बरामद किया, पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel