मिर्ज़ापुर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की गई, जिसमे आगामी 03 अप्रैल को मोटरसाइकिल जुलूस, 04 अप्रैल को महिलाओ द्वारा स्कूटी यात्रा, एवं 06 अप्रैल को श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा की तैयारियों के सम्बध में चर्चा की गई, बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा कहा कि निर्धारित मार्गो से ही शोभा यात्रा निकाली जाए, उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि शोभा यात्रा वाले मार्गो का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करे ले कि यदि कही ढीले तार व पोल आदि जर्जर हो समय रहते उसे ठीक करा लें, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कहा गया कि शोभायात्रा वाले मार्गो की सफाई कर्मियो ड्यूटी लगाते हुए साफ सफाई कराने के साथ पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें, खोदी गई सड़को को शोभा यात्रा के लिए दुरूस्त करा लिया जाए ,