मिर्ज़ापुर में चुनावी डियूटी में आये 13 लोगो की आज हिट स्ट्रोक से मौत से हड़कम्प मच गया, अभी भी कई लोग जिला अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज चल रहा है , मिर्ज़ापुर जनपद में सातवे चरण के मतदान के लिए अलग अलग जनपदों से चुनावी डियूटी करने आये 13 लोगो की आज हिट स्ट्रोक से मौत हो गयी , जब की 21 लोग लोगो का जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है , मिर्ज़ापुर में सातवे चरण के होने वाले चुनाव ड्युटी में सभी कर्मचारी आये हुए थे, पोलिंग पार्टी रवाना करते समय तेज गर्मी हिट स्ट्रोक की वजह से एक के बाद एक लोग गस्त खाकर बेहोश होने लगे , सभी को जिला मंडली अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया , जहा पर एक एक कर कुल 13 लोगो की मौत हो गयी , कुछ और लोगो की हालत को गंभीर देखते हुए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर भी किया गया है , जिला अस्पताल में भर्ती लोगो का हाल जानने (डीआईजी) आर के सिंह, (मंडलायुक्त) मुत्थुकुमार स्वामी बीo, (जिलाधिकारी), (होमगार्ड कमांडेड), पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया , मिर्ज़ापुर में चुनाव डियूटी करने आये कर्मचारियों की हिट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या 13 से बढ़कर 14 हो गयी , जिन लोगो ने भीषण गर्मी हिट स्ट्रोक में आज अपनी जान गवाई उसमे 9 होमगार्ड, 3 सफाई कर्मी, एक पीठासीन अधिकारी, और एक सीएमओ कार्यालय का बाबू शामिल है , अब तक कुल 14 लोगो की हिट स्ट्रोक से मौत हो चुकी है , कुछ लोगो की हालत गम्भीर है , मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है , मीडिया कर्मियो को मंडलीय चिकित्सालय में जाने पर प्रशासन ने पाबंदी लगा दिया गया है ,