मिर्ज़ापुर विन्ध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन करते हुए , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल विन्ध्याचल नवरात्र मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए लगातार भ्रमण कर रहे है , प्रदेश के मुखिया ने नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल से वार्ता करते हुए मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने का निर्देश जो दिया था , आज नवरात्र के प्रथम दिन पालिकाध्यक्ष विन्ध्याचल पहुँचकर मेला क्षेत्र का पुनः निरीक्षण किया , बरतर तिराहे से निरीक्षण प्रारंभ करते हुये विंध्याचल के सदर बाजार , चिकान टोला , बलुआ घाट , पक्का घाट , नयी वीआईपी , पुरानी वीआइपी , मन्दिर परिषर सहित कई स्थानों का पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण करते हुए , अधिकारियों को मेला क्षेत्र में पानी और प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया , साथ ही मेला क्षेत्र में फॉगिंग और सैनिटाइजेसन करने का आदेश दिया है , उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा , कर्मचारी वर्दी के साथ अपना पहचान पत्र गले मे लगाए रहे , निरीक्षण के समय नगर अभियन्ता विपिन मिश्रा , जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा के साथ तमाम लोग मौजूद रहे ,