maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मझवां उपचुनाव में वोटरों को लुभाने 11 नवम्बर को आ सकते है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Posted : 03 November 2024

मिर्ज़ापुर मझवां उपचुनाव में वोटरों को लुभाने 11 नवम्बर को आ सकते है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मिर्ज़ापुर मझवां उपचुनाव में वोटरों को लुभाने और चुनाव में शमा बांधने 11 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कछवा के गांधी इंटर कॉलेज खेल मैदान पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार सूचिस्मिता मौर्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आ सकते है , मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए आज अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, एडिशनल एसपी नितेश सिंह, सीओ अमर बहादुर, सहित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के साथ भाजपा के लोग निरीक्षण करने पहुंचे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel