मिर्ज़ापुर जिला प्रशासन की ओर से आज बड़ी कार्यवाही किया गया , वर्ष 2015- 2016 में नियमो की अनदेखी कर प्रधानध्यापक सहित तीन अध्यापकों की हुई नियुक्ति पर बड़ी कार्यवाही करते हुए तीनो की सेवा को समाप्त कर दिया गया , बताया गया कि वर्ष 2015- 2016 में हुई नियुक्ति पर शासन स्तर से चल रही जांच में खुलासा होने के बाद नियुक्ति सम्बंधी अनुमोदन वापस ले लिया गया , मामला लालडिग्गी स्थित काशी प्रसाद जायसवाल जूनियर हाई स्कूल का है , जहा वर्ष 2015-16 में एक प्रधानाध्यापक और 2 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की गई थी , इस नियुक्ति को लेकर शिकायत मिलने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के हलिया खंड शिक्षा अधिकारी को प्राधिकृत नियंत्रक जांच समिति बनाया गया , समिति द्वारा जांच में पाया गया कि प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चौबे सहायक अध्यापक मंगलाचरण और सहायक अध्यापिका डॉ रेनू देवी की नियुक्ति में यह तथ्य सामने आया कि बेसिक शिक्षा नियमावली की अनदेखी करते हुए नियम विरूद्ध तरीके से इनको नियुक्त किया गया , महानिदेशक स्कूल शिक्षा की जांच आख्या एवं संस्कृति के अलावा बीएसए मिर्जापुर के अनुमोदन पर कायवाही करते हुए नियुक्ति की तिथि से सीमा समाप्त कर दी गई ,