मिर्ज़ापुर भरूहना स्थित विंध्यवासिनी पब्लिक स्कूल में क्रिकेट एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब द्वारा आयोजित बीते कई दिनों से चल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आज नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल बतौर मुख्यातिथि पहुचे , क्रिकेट कमेटी के सदस्यों द्वारा नपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया , पालिका अध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला बैठकर मैच का लुप्त उठाया , विंध्यवासिनी पब्लिक स्कूल के मैदान पर फाइनल मुकाबला दारुल उलूम कछवा और अस्तित्व हॉस्पिटल भरूहना के बीच शुरू हुआ , दारुल उलूम कछवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 206 रन बनाये , तो वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी अस्तित्व हॉस्पिटल भरूहना की टीम मात्र 146 रनो पर ही सिमट गई , दारुल उलूम ने फाइनल मुकाबला 60 रनो से जीत लिया , बतौर मुख्यातिथि मैच देख रहे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मैच समापन के बाद विजेता और उपविजेता टीमो के कप्तानों को कप और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया , खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि क्रिकेट हमारे देश मे खेला जाने वाला सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है , वैसे खेल कोई भी हो हमेशा खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहियें , हारने वाले खिलाड़ियों को निराश नही होना चाहिए , बल्कि अगले खेल के लिए और मेहनत करनी चाहिए , इस मौके पर परितोष बजाज , विष्णु खंडेलवाल , विवेक कुमार दुबे , गोवर्द्धन यादव के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,