मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेला शुरू होने की रात्रि में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अपने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियो के साथ विन्ध्याचल में बीती रात्रि एक बैठक करते हुये , साफ-सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने के लिये पालिका के लोगो को दिशा निर्देश जारी किया , उन्होंने कहा कि माँ के धाम में सफाई व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी , दरसल एक दिन पहले हो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विन्ध्य कॉरिडोर और मेले की तैयारियां का जायज़ा लिया था , उन्होंने पालिकाध्यक्ष से खास बातचीत में नवरात्र मेले की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद संभालने के लिये निर्देशित किया था , अपने मुखिया के आदेशों का पालन करते हुए , नपाध्यक्ष ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर चार जोन बांटा है , साथ ही मेले की सफाई की जिम्मेदारी केंद्रीयित कर्मचारियों को सौंपा है , ज़ोन में लगाए गये अधिकारियों को सभी बीट का निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति और सफाई व्यवस्था का जायजा लेने का निर्देश दिया है , पूरे मेला क्षेत्र में तीनो शिफ्टों मे कार्य को किया जाएगा , सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक जलकल अभियन्ता सुधीर कुमार वर्मा , दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक नगर अभियन्ता निर्माण विपिन मिश्रा , तथा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर निर्धारण अधिकारी अरबिन्द यादव को सुपर जोन अधिकारी बनाया है , पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सख्त लहजे में कहा कि सभी कर्मचारी पालिका द्वारा उपलब्ध कराए गए ड्रेस में रहेंगे , और सभी अपने कार्ड को पहने रहेंगे ,