मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र मेला के प्रथम दिन भोर में ही जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पहुचकर माँ का दर्शन पूजन कर पूरे मेला क्षेत्र के प्रशासनिक व्यवस्था का निरीक्षण किया , दुकानों पर लगाए गए रेट लिस्ट को देखा की श्रद्धालुओं के साथ कोई दुकानदार ज्यादा पैसा न लेने पाए , कुछ दुकानों पर स्पष्ट दिखाई न देने पर सहायक श्रमायुक्त से सही कराने के लिए निर्देशित , जिलाधिकारी दिव्या मित्तल , अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एवं मेला मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के साथ मेला क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर साफ- सफाई व्यवस्था का जायजा लिया , साथ ही गंगा घाटों पर जाकर स्नान करने महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान व अन्य व्यवस्थाओं को चेक किया , इस दौरान जिलाधिकारी ने नवरात्र में आए हुए श्रद्धालुओं एवं महिला श्रद्धालुओं से वार्ता कर विन्ध्याचल के8 सुविधाओं के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त किया , श्रद्धालुओं द्वारा घाटों पर साफ-सफाई, महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान एवं गंगा नदी में स्नान हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत पानी में लगाई गई बैरीकेडिंग व्यवस्था की सराहना किया ,