मिर्ज़ापुर थाना चील्ह पुलिस ने बीते दिनों हुए गैर इरादतन हत्या के मामले में आज तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस जानकारी के अनुसार बीते 04 दिसम्बर को थाना चील्ह के ग्राम तिलठी के रहने वाले बच्चेलाल पुत्र स्व0 हरिगेन उर्फ पहपट द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध तहरीर दिया था कि घर पर आकर गाली गलौज व जान से मारने की नीयत से मारपीट कर परिवार के सदस्यों को घायल कर दिया था, जिसमे पुलिस ने धारा 147, 323, 308, 504, 506 में मामला दर्ज कर लिया था, घायल सच्चेलाल की बीएचयू में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 304 बढ़ोतरी करते हुए नामजद अभियुक्त 1.शिवकुमार यादव पुत्र स्व0 घुट्टूर यादव, 2.सोहनलाल यादव पुत्र स्व0 श्यामनारायन, 3.विवेक यादव पुत्र सोहनलाल यादव निवासी तिलठी थाना चील्ह को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए तीनो को जेल भेज दिया ,