मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी व कुलपति ने निर्माणाधीन विंध्य विश्व विद्यालय का किया निरीक्षण Posted : 29 December 2024

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी व कुलपति ने निर्माणाधीन विंध्य विश्व विद्यालय का किया निरीक्षण

मिर्ज़ापुर मड़िहान तहसील अंतर्गत निर्माणाधीन राज्य विंध्य विश्व विद्यालय के निर्माण प्रगति का आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व कुलपति प्रो. शोभा गौर ने मौके पर पहुंचकर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाने तथा कार्य में तेजी लाकर ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया, निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग, बाउंड्री वाल, प्रशासनिक भवन, कुल सचिव आवास तथा एकेडमिक भवन के प्रथम तल को मई 2025 तक पूरा करने का निर्देश कार्यदाई संस्था लोक निर्माण भवन निर्माण को दिया,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel