मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन कि अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मुख्य रूप से समस्त संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ हीट वेव प्रबंधन हेतु विभाग वार जिम्मेदारियों को चिंहित करते हुए निर्धारित किया गया, मुख्य रूप से बैठक में समस्त संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि आने वाले चैत्र नवरात्रि मेला में हीट वेव के प्रभाव को आम जनमानस के मध्य न्यून करने के लिए माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर में उचित प्रबंध किये जायें, जैसे निःशुल्क प्याऊ कि व्यवस्था, स्थान-स्थान पर वाटर कूलर, कॉरिडोर में भीड़ को देखते हुये छांव प्रदान करने हेतु टेंट, फ्लोर मैट, कूलर इत्यादि कि वयवस्था कि जाये, स्वास्थ्य विभाग में आशा, एoएनoएम की सहायता से ओआरएस का पैकेट का घर घर अत्याधिक वितरण किया जाये, तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा कर्मियों का उपयुक्त प्रशिक्षण किया जाये जिससे कि हीट वेव संबंधित बीमारियों का तत्काल पहचान करते हुए राहत स्वरूप इलाज किया जाये,