मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में आगामी चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मंदिर, परिक्रमा पथ, रेलवे स्टेशन मार्ग, सदर बाजार, कोतवाली मार्ग आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया, रेलवे स्टेशन मार्ग पर ध्वस्तीकरण किए गए भवनों का मलबा हटाने का अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर जाने का प्रमुख रेलवे स्टेशन मार्ग है, नवरात्र के दिनों में अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत आवागमन बाधित न हो, तत्काल मलबे को हटाया जाए, उन्होंने कहा कि मंदिर की तरफ मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन न पहुंचे जिसके लिए विशेष ध्यान रखा जाए, मंदिर जाने वाले मार्ग पर कूड़ा व जगह-जगह गंदगी पड़ी देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशसी अधिकारी नगर पालिका को फटकार लगाई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि विन्ध्याचल में डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन कराया जाए,