मिर्ज़ापुर थाना जिगना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में आज मृत्यका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार 9 जनवरी 2023 को मेजा प्रयागराज के रहने वाले अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में नामजद लिखित तहरीर दिया था , पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष जिगना पुलिस बल के साथ नामजद अभियुक्त 1.अनिल कुमार माझी मृत्यका के पति और 2.हरिशंकर मृत्यका के ससुर जो भैरूपुर साटनपट्टी थाना जिगना के रहने वाले थे गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,