मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम रामपुर हंसवार में आज विवाहिता दो बच्चों की माँ ने अपने कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दिया , तो वही सूचना पर पहुंचे महिला के परिजनो बोले की अक्सर मारपीट किया जाता था , उन लोगो ने आरोप लगाया कि मारकर उसके शव को लटकाया गया है , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम रामपुर हंसवार निवासिनी खुशबू पत्नी कमलेश उम्र करीब-28 वर्ष अपने कमरे में फांसी लगाकर मृत्यु कारित कर ली , सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी, फॉरेंसिक टीम एवं थाना जिगना पुलिस मौके पर पहुँच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर जांच करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है , मृतका की शादी वर्ष-2020 में हुई थी जिसकी दो सन्ताने पुत्री फूलगेंदा-उम्र करीब-02 वर्ष एवं पुत्र उम्र करीब-06 माह का हैं ,