मिर्ज़ापुर जनपद में आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने जनपद के अलग अलग थानों पर बैठकर आमजन की समस्याओ को सुना, प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को जनता की समस्याओं को सुन उनके निस्तारण के लिए थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, उसी क्रम में आज पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह व मण्डलायुक्त, विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा थाना कोतवाली देहात पर, अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना कोतवाली शहर पर, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली कटरा पर, उप जिलाधिकारी द्वारा थाना विन्ध्याचल पर, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना चिल्ह पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना कछवां पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना कछवां पर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व उपजिलाधिकारी द्वारा थाना चुनार पर, तहसीलदार द्वारा थाना अदलहाट पर, क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थान थाना जमालपुर पर, उप जिलाधिकारी द्वारा थाना लालगंज पर, अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना हलिया पर, तहसीलदार द्वारा थाना ड्रमण्डगंज पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना मड़िहान पर थाना प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियो के साथ बैठकर थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण कराया, शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जांच के लिए रवाना किया ,