मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर नशा कर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए जगह जगह अब मशीन से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है , साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों पर भी शिकंजा कसने की कार्यवाही शुरू हो गया है , सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद में चल रहे यातायात जागरूकता सम्बन्धित अभियान चलाकर सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करते हुए , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग , नशा करके वाहन चलाने वालों और सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों की स्पीडगन एवं एल्कोहल मापक यन्त्र से चेकिंग कर गलत पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गयी , 04 फरवरी 2023 एक माह तक चल रहे अभियान में अलग-अलग जगहों पर यातायात जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है ,