maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जनपद में नवरात्रि मेला के लिए रूट डायवर्जन लागू, मेला समाप्ति तक रहेगा प्रभावी Posted : 29 March 2025

मिर्ज़ापुर जनपद में नवरात्रि मेला के लिए रूट डायवर्जन लागू, मेला समाप्ति तक रहेगा प्रभावी

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचलनवरात्रि मेला के मद्देनजर जनपद में रूट डायवर्जन आज से लागू कर दिया गया, जो मेला समाप्ति तक डायवर्जन प्लान प्रभावी रहेगा, आज से भारी वाहनो का आवागमन मीरजापुर शहर क्षेत्र में प्रतिबन्धित किया गया, नो-एन्ट्री लागू रहेगी, दिनांक 30/31 मार्च व 1/2/3 अप्रैल को श्रद्धालुओं संख्या देखते हुए नो-एन्ट्री खोली जायेगी, 05 अप्रैल को सप्तमी, और 06 अप्रैल को अष्टमी तथा 07 अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष्य में मेला क्षेत्र में भारी संख्या में दर्शनार्थियों के सम्भावना को देखते हुए, 04/05 तथा 06 की रात्रि को भारी वाहनो का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, इसमें किसी भी प्रकार की कोई छूट नही दी जायेगी, रूट डायवर्जन 1. प्रयागराज की तरफ से मिर्ज़ापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को गैपुरा चौराहा थाना विन्ध्याचल से विजयपुर होते हुए वाया लालगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, ये वाहन समोगरा, बरकछा से शहर की तरफ नियमानुसार प्रवेश कर सकेगें, 2. नटवा तिराहा चौकी नटवा से विन्ध्यांचल की तरफ किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा, इन सभी वाहनो को नटवा तिराहा से बथुआ तिराहा होते हुवे वाया लालगंज, विजयपुर, गैपुरा चौराहा होते हुए प्रयागराज कि तरफ डायवर्ट किया जायेगा, 3. पेट्रोलियम व गैस वाहनो को नटवा तिराहा व गैपुरा चौराहा के बीच आवागमन की अनुमति होगी, 4, चील्ह तिराहे से वाया शास्त्री ब्रिज वाया नटवा तिराहा होते हुए शहर की तरफ केवल खाद्य सम्बन्धी व्यापारिक मालवाहक वाहन जिन्हे शहर में ही आना है, इनको प्रवेश दिया जायेगा, अन्य भारी वाहनो को गोपीगंज व औराई की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, 6. समोगरा बाईपास चौकी करनपुर से वाया बथुआ तिराहा होते शहर की तरफ केवल खाद्य सम्बन्धी व्यापारिक मालवाहक वाहनो को ही प्रवेश दिया जायेगा, 7. रामटेक चौराहा चौकी बरकछा की तरफ केवल खाद्य सम्बन्धी व्यापारिक मालवाहक वाहनो को ही प्रवेश दिया जायेगा, बालू ,गिट्टी, मोरंग, लोहा, आदि के वाहनो को लालगंज व चुनार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, 9. प्रयागराज की तरफ से वाया नैनी, मेजा, माण्डा, जिगना होते हुए विन्ध्याचंल की तरफ की आने वाले दर्शनार्थियों की बसों को अष्टभुजा बस पार्किंग मे पार्क किया जायेगा व हल्के चार पहिया वाहनो को पुराने वीआईपी मार्ग पर स्थिति पार्किंग, अमरावती से रेहड़ा पर बनी वाहन पार्किंग में पार्क कराया जायेगा, 10. सोनभद्र व मध्य प्रदेश से वाया बथुआ तिराहा, नटवा तिराहा होते हुए विन्ध्याचंल की तरफ आने वाले दर्शनार्थियों की बसो को अमरावती बस पार्किंग व हरिश्चन्द्र बस पार्किंग घमहापुर मे पार्क कराया जायेगा, व हल्के चार पहिया वाहनो को पुराने वीआईपी मार्ग पर स्थिति पार्किंग/अमरावती से रेहड़ा पर बनी वाहन पार्किंग में पार्क कराया जायेगा, 11. बिहार, वाराणसी, जौनपुर, भदोही से वाया औराई/गोपीगंज, चील्ह, शास्त्री ब्रीज, जान्हवी तिराहा, होते हुवे विन्ध्याचंल की तरफ आने वाले दर्शनार्थियों को वाराणसी, जौनपुर बस स्टैण्ड पर पार्क कराया जायेगा, व हल्के चार पहिया वाहनो को बरतर तिराहा पर स्थित विभिन्न पार्किंगों मे पार्क कराया जायेगा, 12. बरतर तिराहा के पास स्थित पार्किंग भर जाने पर दूधनाथ तिराहा से बैरियर गिरा कर वाहनों को क्रमशः अमरावती चौराहा/पुरानी रोड पर स्थित पार्किंग मे डायवर्ट किया जायेगा, 13. रेहड़ा के पास स्थित पार्किंग भर जाने के बाद अमरावती चौराहा से बैरियर गिरा कर पुरानी वीआईपी व दूधनाथ तिराहा से बरतर तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, 14. पुरानी वीआईपी रोड पर स्थित पार्किंग भर जाने पर पटेंगरा नाला तिराहा हाइवे से बैरियर गिराकर सभी वाहनो को अमरावती तिराहा दूधनाथ तिराहा होते हुवे बरतर तिराहा होते हुवे डायवर्ट किया जायेगा, 15. सभी पार्किग के भर जाने पर कंटीजेंसी पार्किंग दूधनाथ तिराहा पुलिस बूथ व पटेगरा नाला तिराहा हाइवे के पास वाहनो को पार्क कराया जायेगा, 16. किसी आपातकालीन स्थित मे उच्चाधिकारियों का आदेश मिलने पर मेले में वाहनो को प्रवेश से रोकने के लिये अष्टभुजा बस पार्किंग बैरियर, ओझला पुल बैरियर, जान्हवी तिराहा बैरियर से मेले की तरफ आने वाले सभी वाहनो को पार्क की ओर डायवर्ट किया जायेगा, 17. किसी भी दशा मे रोड पर वाहनो को खडा नही होने दिया जायेगा, इस व्यवस्था के संचालन हेतु तीन मोबाईल पार्टी व 04 क्रेनो की मदद से रोड पर खडे होने वाले वाहनो पर आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाई की जायेगी,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel