मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र से चुनार पुलिस, एस.ओ.जी. व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने 450 ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ जिसकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये के साथ दो हेरोइन तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी चुनार उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस, एस.ओ.जी. व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चुनार क्षेत्र के बालू घाट गंगापुल के पास से 1. दीपक कुमार सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार व 2. अभिषेक सोनकर उर्फ मोनू पुत्र जगदीश सोनकर निवासी नागरपुर थाना चुनार को गिरफ्तार किया , जिनके पास से 450 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 45 लाख बताई गई , थाना चुनार पर दोनो तस्करो के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज गया , गिरफ्तार तस्करो द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा चोरी-छिपे जनपद के बाहर से थोक मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन लायी जाती है और उसे मांग के अनुसार इलेक्ट्रानिक तराजू से तौलकर कर छोटी-छोटी पुड़िया में भरकर बिक्री किया करते है,