मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के बरेवा हवेली ढाबा के पास में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक वृद्ध को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, मॉर्निंग वॉक पर निकले 70 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी , पुलिस जानकारी के अनुसार उमा सिंह स्व0 बुद्धिराम निवासी जमुई थाना चुनार उम्र करीब-70 वर्ष आज सुबह मॉर्निंग वॉक करते हुए टहल रहे थे, की ट्रक संख्या UP65HT2912 ने पीछे से धक्का मार दी, जिससें उमा सिंह की मौके पर मृत्यु हो गयी , सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे मे लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,