मिर्ज़ापुर में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा स्कूली छात्र, छात्राओं को आज कैम्प लगाकर यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया, यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत में स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यातायात सम्बन्धित नियमों के बारे में जानकारी दी गयी, दो पहिया वाहन मोटर साइकिल, स्कूटर आदि चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, सड़क पर गलत तरीके से एवं अनावश्यक वाहन न खड़ा करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि के सम्बन्ध में बताया गया, सभी लोगो से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी ,