मिर्ज़ापुर मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमुहार में विगत दिनों से चल रहे कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के आज समापन कार्यक्रम में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल कार्यक्रम में पहुचकर खेल का आंनद लेते हुए विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया , ग्राम जमुहार में 23 दिसम्बर से कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का चल रहा था , आज समापन के दिन रेहान स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब चुनार एवं महाकाल स्पोटिंग क्रिकेट क्लब रामनगर के बीच फाइनल मैच खेला गया , जिसमे रामनगर की टीम ने 8 ओवर में 61 रन बनाकर आउट हो गई , इसके बाद रेहान स्पोटिंग क्रिकेट क्लब चुनार के खिलाड़ियों ने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल कर लिया , मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रेहान स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब चुनार के खिलाड़ी रहे , खेल समापन पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुये दोनों टीम के खिलाड़ियों को खेल में अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई दिया ,