मिर्ज़ापुर अहरौरा एक्वा जंगल में आज संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा की मशहूर नृत्य कलाकार सपना चौधरी पहुचकर अपने हरियाणी गाने और नृत्य को जब शुरू किया तो उनको सुनने के लिए भारी संख्या में लोगो का हुजूम उमड़ा पड़ा था , सपना चौधरी के साथ विनय पाण्डेय ने भी लोगों के बीच शाम बांधा , विवेक पाण्डेय ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा की पहाड़ियों के बिच बसा यह वाटर पार्क काफी अद्भुत है और इतनी भीषड़ गर्मी में भी लोग कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं , वही सपना चौधरी ने कहा मैं यहा आई हूं मुझे यहा अच्छा लगा और मैं इस संस्कार ग्रुप को व और वाटर पार्क के लोगों को भी दिल से धन्यवाद देती हूं ,