मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के खप्पर बाबा आश्रम को जाने वाले मार्ग पर दो ईनामिया पशु तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी, जवाबी कार्यवाही में दोनो पशु तस्करों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए , पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचा चार जिन्दा कारतूस, खोखा व 81 पशु भी बरामद किया , पुलिस जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि अहरौरा खप्पर बाबा आश्रम को जाने वाले मार्ग ग्राम तारादह में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित ₹ 25 हजार का ईनामियां अभियुक्त श्याम सुन्दर पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी भरारी थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार, उम्र करीब 45 वर्ष तथा सह अभियुक्त अनुज यादव पुत्र कमला यादव निवासी पहेती थाना मड़िहान उम्र करीब 30 वर्ष जो जंगल के रास्ते भारी संख्या में पशु को लेकर जा रहे है, गिरफ्तारी से बचने के लिए उन लोगो ने पुलिस पर अवैध असलहे से जानलेवा हमला किया , आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है, घायल को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है , श्याम सुन्दर व अनुज यादव के पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस साथ ही 81 पशु बरामद हुआ ,