मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के चुनार चौराहे पर बीती रात दवा लेने पैदल ही जा रहे एक दम्पत्ति को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया , जिसमे पति कि मौत हो गयी तो वही पत्नी बुरी तरह से घायल जिसका इलाज किया जा रहा है , जानकारी के अनुसार अहरौरा क्षेत्र के चुनार चौराहे पर पैदल बाजार दवा लेने जा रहे,1.छयवर पुत्र बेचन उम्र करीब-55 वर्ष व 2.चमेली देवी पत्नी छयवर उम्र करीब-52 वर्ष जो बाराडीह थाना अहरौरा के रहने वाले उन्हें ट्रक ने टक्कर मार दिया , दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये , सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल दम्पत्ति को इलाज के लियर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भिजवाया , जहां पर इलाज के दौरान छयवर की मृत्यु हो गयी , तो वही चमेली देवी का इलाज जारी है , अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक के शव तथा ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा पूरा किया गया ,