मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 27 जुलाई को होने वाली समीक्षा अधिकारी, व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को लेकर अधिकारियों संग बैठक की, परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केन्द्र बनाये गये, परीक्षा को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, सभी पुलिस मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सेण्टरों पर भ्रमणशील रहें, हम सभी की जिम्मेदारी है कि परीक्षा सुचारू एवं नकल विहिन, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करायी जाये, उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का आज ही भ्रमण कर विद्युत व्यवस्था, जलापूर्ति, सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लें, परीक्षा दिनांक 27 जुलाई 2025 को प्रातः 9ः30 बजे से 12ः30 बजे तक सम्पन्न करायी जायेगी, परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रातः 8ः00 बजे से 8ः45 तक दिया जायेगा, जनपद में 24 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें 10296 छात्रों द्वारा परीक्षा दी जायेगी ,