maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर एसएसपी का बीती रात एक और बड़ा एक्शन 12 थानाध्यक्षो व थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र को बदला Posted : 26 July 2025

मिर्ज़ापुर एसएसपी का बीती रात एक और बड़ा एक्शन 12 थानाध्यक्षो व थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र को बदला

मिर्ज़ापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बीती रात एक और बड़ा एक्शन लेते हुए, जनपद के 12 थानाध्यक्षो व थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र को बदल दिया, थानाध्यक्ष राजगढ़ रणविजय सिंह का तबादला करते हुए, उन्हें मीडिया प्रभारी बनाया गया था, बाद में इनके स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया, देर रात जिले के बदले गए थाना प्रभारी में विंध्याचल थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह को थाना कोतवाली कटरा का नया प्रभारी बनाया गया, वेद प्रकाश पांडेय को विंध्याचल थाने का प्रभारी बनाया गया, थाना कटरा कोतवाली प्रभारी अजित सिंह को पड़री का प्रभारी बनाया गया, राजीव श्रीवास्तव को थानाध्यक्ष हलिया, व ब्रह्मदिन पाण्डेय को थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज बनाया गया, बालमुकुंद मिश्रा को थाना मड़िहान का प्रभारी बनाया गया, प्रदीप सिंह बने एसएसपी के पीआरओ, मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा बीते तीन दिनों से जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर ताबड़तोड़ एक्शन ले रहे है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel