मिर्जापुर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के संकटमोचन मंदिर के पास ऑटो रिक्शा पर सवार एक महिला के गले से सोने की चैन छिनैती करने की कोशिश में शोर सुनकर स्थानीय लोगो ने दो महिलाओ को पकड़ लिया, जब कि गैंग की दो महिला भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गयी, दरसल पूरा मामला ये है कि एक ऑटो रिक्शा पर एक महिला गले मे सोने का चैन व कान में सोने का झुमका पहने हुए कही जा रही थी, उसी ऑटो रिक्शा पर चार अन्य महिलाएं बैठ गयी, किसी कटर से उस महिला के गले का चैन काट लिया, उसके बाद उसके कान का झुमका काटने लगी तो महिला को कुछ गड़ा उसने अपने कान को हाथों से चेक किया, उसके बाद गले को चेक किया तो सोने की चैन नही थी, पास बैठी महिला काटे हुए चैन को छुपाने की कोशिश करने लगी, इसी दौरान महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी, संकटमोचन मंदिर के पास स्थानीय लोगो ने दो चैन स्नैकेर महिलाओं को पकड़ सोने की चैन को बरामद किया, उसकी दो महिला साथी भागने निकली, स्थानीय लोगो ने पुलिस को बुलाकर दोनों महिलाओं को उनके हवाले कर दिया ,