मिर्जापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के दरवान गांव के रहने वाले 11 वर्षीय बच्चे अंशु को उस समय जहरीले सांप ने डंस लिया जब वह अपने घर में बने कमरे से कोई सामान निकाल रहा था , छुपकर कोने में बैठा जहरीला सांप ने बच्चे को डंस लिया जिससे 11 वर्षीय बालक अंशु की मौत हो गयी , सांप के डंस की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया , मिली जानकारी के अनुसार थाना राजगढ़ क्षेत्र के दरवान गांव का रहने वाला अंशु कक्षा चार का छात्र था , अंशू घर के अंदर से सामान लेने गया था , उसने जैसे ही उस समान को उठाया उसके नीचे ही बैठे जहरीले सांप ने उसे डंस लिया , वह जोर जोर से चिल्लाने लगा , आनन फानन में परिजन ने उसे झाड़-फूंक के लिए बाघौड़ा ले गए , बाद में अंशु को कछवा क्रिश्चियन अस्पताल लेकर गए , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ,