maujitrip sbc export

मिर्जापुर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यकर्ता के साथ मारपीट पुलिस पर भड़की अनुप्रिया पटेल Posted : 19 November 2024

मिर्जापुर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यकर्ता के साथ मारपीट पुलिस पर भड़की अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के कुरौठी पांडेय गांव के रहने वाले अपना दल एस के कार्यकर्ता अजय पटेल के साथ कुछ दबंगो द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया, जानकारी होने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पार्टी कार्यकर्ता का हॉल जानने जिला अस्पताल पहुंची थी, वहा पर अनुप्रिया पटेल अपर पुलिस अधीक्षक और अस्पताल कर्मचारियों पर भड़क गयी, कहा कि 24 घंटे होने जा रहे हैं, न तो मेडिकल ना ट्रीटमेंट, और नाही अभी तक पुलिस ही आई, उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात हो रही है और यहां मुझे आना पड़ रहा है, अनुप्रिया पटेल कहा इसको मर जाना चाहिए था तब पुलिस FIR करती, उन्होंने कहा कि बिटिया के साथ छेड़खानी कर रहे दबंगो का पिता ने विरोध किया तो उन्हें इतनी बुरी तरह से पीट दिया गया, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी एफआईआर तक दर्ज नही हुई, इस बात से नाराज अनुप्रिया पटेल ने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, पुलिस अधिकारियों से पूछा अभी तक क्या किया गया इस मामले में इतना गुंडागर्दी जिले में होगी, उत्तर प्रदेश सरकार में किसी के बच्ची उठा ले जाएंगे आप पुलिस वाले तमाशा देखेंगे , अनुप्रिया पटेल ने पुलिस को कार्यवाही करने के लिए दो घंटे का अल्टीमेटम दिया, उन्होंने कहा कार्रवाई नहीं होगी तो मुख्यमंत्री से करेंगे बात 24 घंटे होने जा रहा है ना तो ट्रीटमेंट ना पुलिस की कोई कार्रवाई जब मर जाएगा तब होगी कार्रवाई, मेरे आने के बाद अब पुलिस कह रही है कार्रवाई होगी अभी तक क्या किया, पुलिस सो रही थी, अनुप्रिया पटेल के अस्पताल पहुंचने के बाद अस्पताल पहुंचे एएसपी, सीओ, अस्पताल के सीएमएस, विंध्याचल पुलिस को जमकर लगाई फटकार

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel