maujitrip sbc export

मिर्जापुर के योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को राजधानी लखनऊ में किया गया सम्मानित Posted : 22 April 2024

मिर्जापुर के योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को राजधानी लखनऊ में किया गया सम्मानित

मिर्जापुर के मूल निवासी योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को राजधानी लखनऊ के योगकुलम, महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया संस्थान में सम्मानित किया गया, जनपद के राष्ट्रीय योगासन जज व पतंजलि युवा भारत पूर्व के प्रदेश महासचिव योग गुरु योगी ज्वाला सिंह पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से अनवरत योग आर्युवेद को लेकर निरंतर सेवा का कार्य करने के लिए प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके है, इनके द्वारा भारत के कुल 25 राज्यों से चालीस हजार योग विद्यार्थियों को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन सबको को योग की इस शिक्षा दीक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए, योग गुरु योगी ज्वाला सिंह सन 2007 से ही मानव सेवा का कार्य करने के लिए करने के लिए , राजधानी लखनऊ में योग कुलम के फाउंडर की तरफ से मनीष प्रताप सिंह द्वारा योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को सम्मानित किया गया, साथ ही योग शिक्षक विकास सिंह राजपूत एवम् योग शिक्षिका अमृता गुप्ता को भी सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel