मिर्ज़ापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा इन दिनों जनपद के कानून व्यवस्था को लेकर काफी एक्शन में है, लगातार थानाध्यक्षो, व थानाप्रभारियो व आरक्षी के तबादले करते आ रहे है, उसी एक्शन में बीती रात एसएसपी ने एक बार फिर जनपद में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए, 14 चौकी प्रभारियों सहित 36 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया, लंबे समय से चौकी पर जमे प्रभारियों के कार्यक्षेत्र को बदल दिया, साथ ही 2 महिला मुख्य आरक्षियों और 8 महिला आरक्षियों के भी कार्यक्षेत्र को बदल दिया नई तैनाती ,