मिर्ज़ापुर थाना लालगंज के ग्राम बस्तरा पांडेय मोड़ नेशनल हाईवे पर बीती रात रोड पर शराब, चिकन, और डांस पार्टी करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया में एक वीडियों वायरल हुआ, जिसमें थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम बस्तरा पाण्डेय मोड़ हाइवे पर कुछ व्यक्ति खाना पका रहे है, और डान्स कर रहे है, वीडियों का संज्ञान लेकर लालगंज पुलिस डान्स करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इन लोगो ने पूछताछ में बताये कि ये सभी टाटा एजेन्सी में काम करते है, 01 सुपर वाइजर व 02 हेल्पर है, तथा एक अन्य व्यक्ति जो वीडियो में दिख रहा है वह एजेन्सी का मालिक है, बीती रात्रि को एक खराब ट्रक को ठीक करने के लिये आये थे, इसी दौरान हाइवे पर खाना बनने के दौरान डांस किये, पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए मामले की जांच कर रही है,