maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र के ग्राम टेढूआ में दबंग को चाकू व पत्थर से मार हत्या के मामले एक गिरफ्तार Posted : 04 September 2025

मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र के ग्राम टेढूआ में दबंग को चाकू व पत्थर से मार हत्या के मामले एक गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के ग्राम टेढूआ में सात मुकदमो का आरोपी गैंगस्टर दबंग युवक की बुद्धवार को पैसे के विवाद में चाकू व पत्थर से मार कर हत्या के मामले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार मृत्यक के पिता मंगला प्रसाद गिरी पुत्र बृजमोहन गिरी ग्राम टेढुआ थाना अदलहाट के द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपने पुत्र को धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर देने का तहरीर दिया था, तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर धारा 105 बीएनएस पंजीकृत कर पुलिस टीम ने घटना से सम्बन्धित अभियुक्त विशाल गिरी उर्फ गब्बर पुत्र छोटेलाल गिरी निवासी टेढुआ थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर लिया गया, उसकी निशानदेही पर घटना से सम्बन्धित धारदार हथियार (चाकू) व पत्थर बरामद कर लिया गया है, पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा गया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel