मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री पुल से गंगानदी में कूदे प्रेमी जोड़े का अभी तक पता नही चल सका, SDRF टीम लगातार प्रेमी जोड़ों की गंगानदी में मोटरबोट से तलाश कर रही है, घटना मंगलवार की है, एक दूसरे से प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े ने शास्त्री पुल पर पहुंचकर रेलिंग पर चढ़ सीधे गंगानदी में छलांग लगा दिया था, पुलिस और SDRF टीम तभी से दोनों की तलाश कर रही है, 22 वर्षीय युवक निखिल अघौली गांव का रहने वाला था, और युवती कृति पुत्री हरिनाथ धौरुपुर पोखरा की रहने वाली थी, निखिल अपने परिवार का इकलौता सहारा था, वह महाराष्ट्र में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, वह कृति से प्रेम करता था, उससे विवाह करने की बात अपने घर वालो से की, लेकिन घर वाले राजी नही हुए क्यों कि कृति रिश्ते में उसकी मौसी लगती थी, दोनों परिवारों के घरों में आज मातम का माहौल है,