बिहार का रहने वाला 20 साल का युवक हिमांशु अपनी की हरियाणा में हत्या करने के बाद उसके शव को एक बड़े सूटकेस में भरकर ट्रेन और बस से सफर कर घूमता हुआ प्रयागराज के संगम पर शव को ठिकाने लगाने जा ही रह था कि पुलिस को युवक के साथ बड़े सूटकेस पर कुछ शक हुआ , जब पुलिस ने सुटकेश को चेक किया तो उसके होश उड़ गए , सूटकेस में एक महिला का शव था , पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो युवक ने सारी घटना को खोलते हुए बताया कि उसने अपनी माँ का गला दबाकर हरियाणा में हत्या कर उसके शव को प्रयागराज के संगम में प्रवाहित करना चाहता था, बिहार के जिला गोपालगंज का रहने वाला है आरोपी 20 साल का बेटा हिमांशु ने बताया कि अपनी माँ प्रतिमा देवी के साथ अपनी बहन की ससुराल हरियाणा के हिसार गया था , बीते 13 दिसंबर को हिमांशु ने अपनी माँ से 5000 रुपये की डिमांड किया था , माँ ने रुपए नहीं दिए तो उसने गुस्से में गला दबाकर हत्या कर दी , उसके बाद मां के शव को सूटकेस में भर कर हरियाणा हिसार से वह ट्रेन से गाजियाबाद आया और वहां से दूसरी ट्रेन से प्रयागराज पहुंचा , देर रात प्रयागराज के संगम पर युवक को सूटकेस के साथ संदिग्ध घूमते वक्त पुलिस ने उसकी तलाशी ली , तो सूटकेस से शव बरामद हुआ , पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके घर वालो को मामले की जानकारी दी ,