maujitrip sbc export

प्रयागराज पुलिस एनकाउंटर में मारे गए माफिया पुत्र असद और गुलाम हुए सुपुर्द-ए-ख़ाक Posted : 15 April 2023

प्रयागराज पुलिस एनकाउंटर में मारे गए माफिया पुत्र असद और गुलाम हुए सुपुर्द-ए-ख़ाक

प्रयागराज झांसी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद और शूटर गुलाम के शव को सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया , अतीक के बेटे असद का शव प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया , जब कि शूटर गुलाम हसन के शव को मेहंदौरी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया , सुबह से ही कब्रिस्तान व आस पास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस और RAF जवानों को तैनात किया गया था , हर शख्स का चेकिंग करने के बाद ही उसे कब्रिस्तान में मिट्टी देने के लिए जाने दिया जा रहा था , जानकारों की माने तो अतीक के परिवार के कुल नौ लोग कब्रिस्तान में मौजूद रहे , कब्रिस्तान के अंदर जाने के लिए पुलिस ने बकायदा रजिस्टर बनाया था , जिसमे आईडी चेक कर उनकर नाम को रजिस्टर में लिखकर कुछ चुनिंदा लोगों को अंदर जाने दिया गया , जो लोग मिट्टी में शामिल होने गये थे बकायदा उनपर ड्रोन से नजर रख्खी जा रही थी , और उनका वीडियो ग्राफी भी कराया जा रहा था ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel