प्रयागराज अतीक अहमद के बेटे असद का जिस कब्रिस्तान में मिट्टी पड़ने वाली थी , उसके आस-पास का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा , पुलिस ने पहले से ही कब्रिस्तान के बाहर एंट्री द्वार पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बैरियर लगा रख्खा था , यहा तक कि कब्रिस्तान के अंदर मीडिया को भी जाने की मनाही थी , कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक के पुत्र असद को कसारी-मसारी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया , दफनाने के आने वाले रिश्तेदारों और नज़दीकियों की तलाशी लेकर ही उंन्हे अन्दर जाने की इजाजत दी गयी , चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा , पूरे क्षेत्र में पुलिस ड्रोन से निगरानी करती रही , कब्रिस्तान के बाहर प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा , जॉइंट कमिश्नर आकाश कुलहरि खुद निगरानी करते रहे , कल जिस तरह से अतीक के घर पर भीड़ इखट्टा हुई थी , उसको देखते हुए आज पुलिस ने अपनी रणनीति बदल कर निगरानी बढ़ा दी थी कि ज्यादा भीड़ इखट्टा न हो सके ,