दिल्ली हाई सिक्योरिटी से लैस संसद की सुरक्षा में आज सेंध लगाकर अंदर घुसकर स्प्रे के माध्यम से धुआं फैलाने वाले एक महिला सहित चार लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है , आज लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलरी से दो लोग नीचे कूदकर संसद में घुसकर स्प्रे के माध्यम से धुआं फैलाने लगे , पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है , इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है , संसद के अंदर हंगामा करने वालो की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है , वहीं बाहर क्लर स्मोक से धुआं फैलाने वालों की पहचान पहचान नीलम 42 वर्ष और अमोल शिंदे 25 वर्ष के रूप में हुई है , मिली जानकारी के अनुसार नीलम हरियाणा के जींद के घासो की रहने वाली है , अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है , तो वही मनोरंजन कर्नाटक का रहने वाला है जो पेशे से ऑटो ड्राइवर है , और सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है , सभी से पूछताछ के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई जा रही है ,