दिल्ली संसद की सुरक्षा में आज बडी चूक हो गयी , लोकसभा की विजिटर गैलरी से दो अज्ञात लोग कूदकर अंदर पहुंचे , जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया , दोनो के अंदर घुसने पर सदन को स्थगित कर दिया गया था , बताया गया की संसद के बाहर में उसी समय प्रोटेस्ट भी हो रहे थे , नीलम और अनमोल दो व्यक्ति जो संसद में घुसे थे , उनको हिरासत में लिया गया , बताया गया कि ये लोग संसद के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे थे , उन लोगो ने संसद में गैस रिसाव भी किया ,