झांसी एसटीएफ एनकाउंटर में मारे गए प्रयागराज के शूटर गुलाम के शव को उनके परिवार के लोगो ने लेने से इंकार कर दिया , उसकी माँ और भाई राहिल हसन ने कहा कि वह मेरा भाई गुलाम हसन एक अपराधी प्रवृत्ति था हम लोग उसके शव नहीं लेंगे , उसने ऐसा कार्य किया जिससे हमारे परिवार की बड़ी बदनामी हुई , पूरी इज्जत को गुलाम ने मिट्टी में मिलाने का काम किया है , वहीं मीडिया से बात करते हुए गुलाम हैं की माँ खुशनुदा ने कहा कि जितने भी लोग गंदा काम करने वाले हैं वह मिट्टी में मिल जायेंगे , यूपी एसटीएफ ने कुछ गलत नहीं किया , तुमने भी तो किसी को मारकर गलत किया था , आज जब तुम्हारे पर आयी तो हम उसको गलत कैसे कह सकते है , मैं गुलाम हसन के शव को नहीं लूंगी , उसकी पत्नी का उन पर हक है , मैं उसको मना नहीं कर सकती , गलत काम करने वालों का यही हश्र होता है ,