कन्नौज में एक बड़े इत्र कारोबारी मनोज दीक्षित के फर्म चन्द्रवली ऐंड सन्स और उनके भाइयों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED, इनकम टैक्स विभाग IT, और GST की टीम बुद्धवार को छापेमारी शुरू की, जो आज गुरुवार को भी फर्म के दस्तावेजों को खंगाला, इस दौरान किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं थी, इत्र कारोबारी मनोज दीक्षित की फर्म पिछले तीन पीढ़ियों से इत्र का कारोबार कर रही है, आज दूसरे दिन छापेमारी पूरा होने पर सूत्रों के अनुसार करोड़ों रुपये की ब्लैक मनी बरामद हुई है,