वाराणसी थाना फूलपुर क्षेत्र के करखियांव के पास जौनपुर हाईवे पर आज भोर 4:30 बजे पर हुए सड़क हादसे में मृत्यक सभी आठो लोग पीलीभीत के थाना माधोटांडा रुद्रपुर के रहने वाले थे , वाराणसी जौनपुर हाईवे पर आज भोर 4:30 बजे अर्टिगा कार सवार 8 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई , मरने वाले सभी एक ही गांव के 2 परिवार के लोग थे , जो अपने परिवार के सदस्य की अस्थि विसर्जित करने वाराणसी आये थे , दोनो परिवार के नौ लोगो ने एक कार बुक करके पीलीभीत से वाराणसी आए थे , वाराणसी से लौट कर वापस जाते समय वाराणसी जौनपुर हाईवे पर हादसा हो गया , हादसे में उनकी कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है कि शव उसी में फंसे रह गए थे , कुछ लोगों के शव कार की डिग्गी तोड़कर बाहर निकल गया , कार में आगे और बीच में बैठे लोगों के शव को निकालने के लिए कार के पार्ट्स को काटना पड़ा , इस हादसे में आठ लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी , हादसे में एक तीन साल के बच्चे की जान बची गयी है , जिसका इलाज चल रहा है , सभी मृत्यक पीलीभीत के थाना माधोटांडा रुद्रपुर के रहने वाले है , जिसमे विपिन यादव 28 वर्ष, और इनकी मां गंगा यादव हैं , महेंद्र वर्मा 35 वर्ष, इनकी पत्नी चंद्रकली 32 वर्ष, दामोदर वर्मा 32वर्ष, निर्मला देवी 28 वर्ष, राजेंद्र यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी , कार की हालत देखकर लगता है कि कार बहुत तेज रफ्तार में रही होगी , क्योंकि कार के परखचे उड़ गए है ,