वाराणसी थाना राजातालाब क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव में आज एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गया , एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की खबर सुनकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुचकर जायजा लिया , थाना राजातालाब क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव में आज एक ही परिवार के वृद्ध माँ सहित उसके बेटे व उसकी बेटी की हत्या कर हत्यारोपी फरार हो गए , हत्या के पीछे की वजह का पुलिस जांच कर रही है , तीन लोगों की हत्या की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी , भारी संख्या में मौके वारदात पर लोगो का जमावड़ा लग गया , तीनो हत्या के8सी धारदार हथियार से की किया गया है , वैसे तो पुलिस जांच कर रही है , लेकिन दबी जुबान लोगो द्वारा दामाद पर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है , क्यों कि हत्या के बाद से ही दामाद फरार है , पुलिस के आलाधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुचकर जांच कर रही है ,