वाराणसी थाना फूलपुर क्षेत्र के करखियांव में आज बुधवार की भोर करीब 4:30 बजे के आस पास भीषण सड़क हादसा हो गया , जिसमे कार सवार सभी आठ लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी , इस हादसे में गाड़ी में सवार तीन साल का बच्चा सिर्फ बचा है , वह भी बुरी तरह से घायल है जिसका इलाज चल रहा है , बताया गया कि जनपद पीलीभीत के रहने वाले एक ही गांव के दो परिवार अर्टिगा कार में सवार होकर वाराणसी में अपने किसी परिजन की अस्थि विसर्जित करने जा रहे थे , कार में कुल आठ लोगो के अलावा एक तीन साल का बच्चा भी सवार था , इस लोगो की कार का जौनपुर वाराणसी मार्ग के वाराणसी थाना फूलपुर क्षेत्र के करखियांव के पास आज बुधवार की भोर करीब 4:30 बजे के आस पास ट्रक से टकरा गई , कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी जिसमे सवार सभी आठ लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी , कार में सवार मात्र एक तीन साल का बच्चा बचा है वह भी बुरी तरह से घायल है जिसका इलाज चल रहा है , मौके पर पहुची पुलिस ने सभी के शव को बड़ी ही मुश्किल से कार से बाहर निकाला , क्यों कि कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी कि सभी शव बीच मे फंसे हुए थे ,